Current Pictures

लेखिका दीपा अग्रवाल से मुलाकात – कक्षा ६ , ७ , ८
दिनाँक – ०२ – ०५ - २०१९

मई के दूसरे दिन, हमारे विद्यालय, हिन्दी व अंग्रेज़ी साहित्य की सुप्रसिद्ध लेखिका श्रीमती दीपा अग्रवाल जी आई थीं । हमसे बातचीत करते हुए, उन्होने हमें विक्रम और बेताल की एक कहानी सुनाई । दीपा जी ने हमें उस कहानी का हिन्दी में किया गया अनुवाद भी सुनाया । उन्होने हमें अनुवाद करते समय आने वाली कठिनाइयों से अवगत करवाया । उन्होने हमें अपनी ज़िंदगी के कुछ पलों के बारे में भी बताया । यह हम सब के लिए एक अविसमरणीय व प्रेरणादायक अनुभव रहा ।

शुभकर्मन सिंह संधू – ८ स
कबीर दत्ता – ८ ब

 

Close this window