Adventure Camps 2015 Class 8 |
Class 8 - Camp Tapu Sera इस वर्ष हम कक्षा ८ के छात्र कैंप टापू सेरा गए थे। दिल्ली से देहरादून का सफर हमने रेल से तय किया। कैंप पहुँचकर हमे अलग-अलग समूहों में बाँटा गया और प्रशिक्षक ने हमे कैंप के नियम समझाए। पहली शाम हमने कई खेल खेले और उसके बाद पहाड़ो मे एक छोटी यात्रा के लिए निकल पड़े। रास्ते मे उगी बिच्छू बुटियाँ घास से हमे काफी खुजली भी हुई। उस रात दाल-चावल का भोजन कर हम थककर सो गए। अगले दो दिनों में हमने कई साहसिक कार्य किए जैसे कि पहाड़ों पर चढ़ना उतरना रस्सी द्वारा नदी पार करना आदि। हम तीन घंटे लम्बी और दुष्कर यात्रा पर भी गए। कैंप का सबसे मज़ेदार हिस्सा वह था जब प्रशिक्षक ने हमे कई नई तुकबंदी कविताएँ सिखाई जैसे कि 'पील बनाना', 'जुगुज़ा' और 'रूम-सम-सम'। आख़िरी दिन किसी का भी घर लौटने का मन नहीं कर रहा था। मैने इस कैंप में स्वावलम्भी व आत्मविश्वासी होना सीखा। कैंप मे अपने सहपाठियों और शिक्षिकाओं के साथ बिताए यह चार दिन कभी न भूल पाऊँगी। |